scorecardresearch
 

श्रीनगर में पाकिस्तानी झंडा लहराकर मनाया जश्न, आसिया अंदराबी के खिलाफ केस दर्ज

पाकिस्तान डे पर श्रीनगर में पाकिस्तानी झंडा लगाकर जश्न मनाने के आरोप में अलगाववादी नेता आसिया अंदराबी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आसिया दुख्तरान ए मिल्लत संगठन की महिला विंग की मुखिया हैं. यह संगठन अलगाववादी संगठन हुर्रियत से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
X
आसिया अंदराबी के खिलाफ केस दर्ज
आसिया अंदराबी के खिलाफ केस दर्ज

पाकिस्तान डे पर श्रीनगर में पाकिस्तानी झंडा लगाकर जश्न मनाने के आरोप में अलगाववादी नेता आसिया अंदराबी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आसिया दुख्तरान ए मिल्लत संगठन की महिला विंग की मुखिया हैं. यह संगठन अलगाववादी संगठन हुर्रियत से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

आसिया अंदराबी पर पाकिस्तन डे के दिन पाकिस्तानी झंडा लगाकर जश्न मनाने का आरोप है. उन्होंने बंद कमरे में एक सभा का आयोजन किया था. इसमें करीब 50 महिलाएं मौजूद थीं. उन पर पाकिस्तानी झंडा फहराने के साथ वहां का राष्ट्रीय गान गाने का भी आरोप है.

दूसरी तरफ, दिल्ली में पाकिस्तान डे पर पाकिस्तानी दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के ट्वीट को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अपने ट्वीट को लेकर शुरू हुए विवाद पर मंगलवार को वीके सिंह को सफाई दी. उन्होंने इस विवाद का ठीकड़ा मीडिया पर फोड़ा और कहा कि उन्होंने इस्तीफे पेशकश नहीं की है.

गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तानी दूतावास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं ने भी हिस्सा था.

Advertisement
Advertisement