जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से जम्मू आते हुए श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सिखंदु के पास एक वाहन 400 फुट गहरी खाई में गिर गया. पुलिस के अनुसार, "दुर्घटना में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई." दुर्घटना वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुई.