केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने परमिट सिस्टम को तोड़कर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया था. श्रीनगर जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनका निधन हो गया था. मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. नड्डा ने कहा कि हमने आर्टिकल-370 और 35ए को निरस्त किया. हमने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैं 2014, 2019 और 2024 में जम्मू क्षेत्र से 100% जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. हमने लगातार 3 बार दोनों लोकसभा सीटें जीतीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं वंशवाद को नकारने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने साधारण परिवारों से लोगों को चुना है.
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस उन पार्टियों को खत्म कर देती है, जिनसे वह गठबंधन करती है. यह दूसरों पर निर्भर है, लेकिन बीजेपी अपने दम पर सीटें जीतती है. हम एकमात्र वैचारिक पार्टी हैं. कांग्रेस एक विचारधारा से दूसरी विचारधारा में झूलती रही है. वह पश्चिम बंगाल में एक पार्टी से गठबंधन करती है और फिर केरल में उनसे लड़ती है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने अपने मूल वैचारिक वादों को पूरा किया. हमने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया. हमने राम मंदिर का भी उद्घाटन किया. हम एकमात्र कैडर आधारित पार्टी हैं. हमारे 18 करोड़ से ज़्यादा सदस्य हैं. भाजपा और इसके उदय को समझने के लिए अब तक 70 से ज़्यादा विदेशी दूत भाजपा मुख्यालय आ चुके हैं. हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं. हम देश की 57% आबादी पर राज कर रहे हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि कश्मीर घाटी में अक्सर बंद, हड़ताल और विरोध प्रदर्शन होते थे. अब यह इतिहास बन चुका है. हमने जम्मू-कश्मीर को 2 AIIMS दिए हैं, मैं कल जम्मू एम्स देखने जाऊंगा. यह विश्व स्तरीय अस्पताल बनेगा. एक समय आएगा, जब जम्मू-कश्मीर के लोगों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़, अमृतसर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि यूपीए के समय में भ्रष्टाचार के कारण हमारे देश की छवि खराब हुई. पहले रिमोट कंट्रोल वाले प्रधानमंत्री होते थे. एलओसी और बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी होती थी. सुरक्षाकर्मियों के हाथ बंधे थे. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमने सुरक्षाकर्मियों को खुली छूट दी. हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. आज हमारे सुरक्षाबलों को पाकिस्तान के उकसावे का जवाब देने के लिए अनुमति की ज़रूरत नहीं है.