महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार सुबह से ही सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा है. अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जारी तकरार से इतर बीएमसी ने अवैध निर्माण के आरोप में अभिनेत्री के दफ्तर को गिरा दिया. जिसके बाद कंगना रनौत ने ट्वीट में कहा कि मेरी बात सही साबित हुई है कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) जैसी होती जा रही है. अब इस टिप्पणी पर काफी विवाद हो रहा है और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी बयान दिया है.
महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में लिखा कि लोकतंत्र और कानून की हत्या के उदाहरण के लिए पीओके का इस्तेमाल क्यों? थोड़ा पास में जम्मू-कश्मीर को देखें, जहां पर शासन के द्वारा दमन और अराजकता का काम किया गया है. यहां पर लोकतंत्र की हत्या काफी पहले कर दी गई थी.
Why use PoK as an example to highlight murder of democracy & rule of law? Look closer home at J&K mired in lawlessness & state sponsored repression.Democracy was butchered here long ago
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 9, 2020
आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती अभी भी हाउस अरेस्ट में ही हैं, ऐसे में उनके ट्विटर अकाउंट से उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ही ट्वीट करती हैं.
दरअसल, इससे पहले भी कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी, जब संजय राउत की ओर से कंगना को मुंबई ना लौटने की सलाह दी गई थी. अब जब बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर का अवैध हिस्सा ढहा दिया, तब कंगना की ओर से फिर एक बार मुंबई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा गया. इतना ही नहीं, कंगना ने बीएमसी को बाबर की सेना कहा, साथ ही कहा कि बाबर ने राम मंदिर तोड़ा था, लेकिन मंदिर दोबारा वहीं बनेगा.
कंगना के द्वारा बार-बार मुंबई की तुलना PoK और पाकिस्तान से किए जाने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. और सवाल किया है कि अगर कोई और ऐसा बयान देता तो भी क्या लोग चुप्पी साधते. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के साथ जारी विवाद के बीच कंगना रनौत बुधवार दोपहर को मुंबई पहुंच रही हैं.