scorecardresearch
 

कश्मीर: एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी तो आर्मी जिप्सी में हुआ नन्हीं परी का जन्म, मां-बेटी स्वस्थ

अस्पताल जाते समय महिला की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई जिसके बाद आशा वर्कर ने जिप्सी के चालक को वाहन सड़क के किनारे खड़ी करने के लिए कहा. इसके बाद साथ मौजूद आर्मी की मेडिकल टीम ने जिप्सी में ही महिला की डिलीवरी करने का फैसला लिया.

Advertisement
X
कुपवाड़ा में सेना के वाहन में एक बच्ची ने जन्म लिया. (फोटो-आजतक)
कुपवाड़ा में सेना के वाहन में एक बच्ची ने जन्म लिया. (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर आर्मी ने बढ़ाया मदद का हाथ
  • आशा वर्कर और आर्मी मेडिकल टीम ने कराई डिलीवरी
  • आर्मी ने आशा वर्कर को किया सम्मानित

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक महिला ने आर्मी की जिप्सी में बच्ची को जन्म दिया है. मां और बेटी दोनों स्वस्थ्य हैं. मामला कुपवाड़ा स्थित कालारूस का है. सोमवार को यहां सुबह के करीब सवा चार बजे एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई. एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन बर्फबारी के चलते एंबुलेंस महिला के घर तक नहीं पहुंच सकती थी. 

Advertisement

इसके बाद आशा वर्कर ने कालारूस कंपनी कमांडर को फोन किया और मदद मांगी. आशा वर्कर ने बताया कि प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को नारीकूट से कालारूस अस्पातल ले जाना है. बर्फबारी के कारण एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंच पा रही है. सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम के साथ आर्मी जिप्सी नारीकूट के लिए रवाना हुई.

अस्पताल जाते समय महिला की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई जिसके बाद आशा वर्कर ने जिप्सी के चालक को वाहन सड़क के किनारे खड़ी करने के लिए कहा. इसके बाद साथ मौजूद आर्मी की मेडिकल टीम ने जिप्सी में ही महिला की डिलीवरी करने का फैसला लिया. बर्फबारी और कम विजिबिल्टी के बाद भी महिला की सफल डिलीवरी कराई जा सकी. जिप्सी से नन्ही परी की रोने की आवाज सुनने के बाद वहां मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. बच्ची के पिता की आंखों में भी खुशी के आंसू थे. पेशे मजदूर गुलाम राबानी ने अपनी बच्ची को गले से लगा लिया

Advertisement

बाद में जच्चा बच्चा दोनों को कालारूस अस्पताल में भर्ती कराया गया. कंपनी कमांडर ने गुलाम के परिवार को बधाई दी और कुछ उपहार भी दिए. साथी ही आशा वर्कर सादिया बेगम को भी सम्मानित किया. इस घटना के साथ ही एक बार फिर से साबित हो गया है कि सेना आवाम की सच्ची हमदर्द है. 

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement