श्रीनगर में एक टैक्सी हाइजैक किए जाने के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जाता है कि चार संदिग्ध आतंकियों ने मंगलवार को जम्मू के रामवन इलाके से एक टैक्सी पर कब्जा कर लिया. तब से आतंकियों की तलाश की जा रही है.
मारुति स्विफ्ट टैक्सी का नंबर PB-35T4434 है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकियों में से दो पंजाबी और दो कश्मीरी भाषा बोलते हैं.
पठानकोट से ली थी टैक्सी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाबी बोलने वाले दो युवकों ने 11 अगस्त की शाम 5 बजे
पंजाब के पठानकोट से श्रीनगर के लिए टैक्सी हायर की. उन्होंने 7 हजार रुपये किराया
तय किया. दोनों संदिग्ध आतंकियों ने खुद को टूरिस्ट बताया. ड्राइवर से वह पंजाबी और
हिंदी में बात कर रहे थे.
ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू इलाके में पहुंचने के बाद संदिग्धों ने ड्राइवर से कहा कि शहर के जेवल चौक पर दो दोस्त उनका इंतजार कर रहे हैं और वे भी साथ चलेंगे. लेकिन थोड़ी ही देर में उनके पास किसी का फोन आया और उन्हें जम्मू बस स्टैंड से पिक करने के लिए कहा.
ड्राइवर को बांधकर फरार हो गए
पठानकोट के रहने वाले ड्राइवर करमवीर सिंह ने गाड़ी बस स्टैंड की ओर घुमा दी. वहां दो
कश्मीरी युवक टैक्सी पर सवार हो गए. गाड़ी श्रीनगर की ओर बढ़ चली. 100 किलोमीटर
दूर कुद में उन्होंने एक होटल में खाना खाया.
चंदरकोटे-रामवन इलाके के करोल ब्रिज के पास पहुंचने पर एक संदिग्ध आतंकी ने उल्टी आने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई. वह टैक्सी से बाहर आया और बाकी तीनों उसके पीछे बाहर निकले. उन्होंने ड्राइवर करमवीर को भी बाहर आने को कहा. जैसे ही ड्राइवर बाहर आया, संदिग्धों ने उसे दबोच लिया. उसका फोन, कैश और ड्राइविंग लाइसेंस छीनने के बाद उन्होंने उसे बिजली के एक खंभे से बांध दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.
मंगलवार को जब सीआरपीएफ की पेट्रोल टीम गश्त लगा रही थी तो उन्हें करमवीर खंभे से बंधा मिला. पुलिस को शक है कि दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी पंजाब बॉर्डर से देश में घुसे होंगे और दो अन्य कश्मीरी आतंकियों की मदद से वह जम्मू में आए होंगे. पुलिस को आशंका है कि वे श्रीनगर में 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान सुसाइड अटैक को अंजाम दे सकते हैं. टैक्सी और आतंकियों की तलाश जारी है.