कश्मीर के सोपोर में एक और हुर्रियत एक्टिविस्ट की अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी. बीते चार दिनों में यह दूसरे हुर्रियत समर्थक की हत्या है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात 9 बजे खुर्शीद अहमद भट्ट की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को बोमई स्थित मृतक के घर के बाहर अंजाम दिया गया.
हमले में भट्ट के सिर में गंभीर चोटें आईं, उसे आनन-फानन में सोपोर जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, भट्ट काफी पहले पत्थरबाजी के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका था. वह अपने इलाके में एक दुकान चलाता था और बोमई के ट्रेडर्स फेडरेशन का अध्यक्ष था.
इससे पहले पेशे से फार्मासिस्ट और तहरीक-ए-हुर्रियत के एक्टिविस्ट अल्ताफ रहमान शेख की मंगलवार को सोपोर के न्यू कालोनी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.