कश्मीर के सोपोर में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ में एक पुलिसवाला शहीद हो गया जबकि 3 पुलिसवालों के घायल होने की खबर है. सोपोर के चानखान इलाके में एक घर में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर दूर सोपोर में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया. घायल हुए जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक एएसआई शहीद हो गए. जबकि बाकी 3 पुलिसवालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
6 जनवरी 1993 को इसी इलाके में कत्लेआम हुआ था. करीब 300 घरों में आग लगा दी गई थी. उसी दौरान बीएसएफ पर 57 लोगों को मारे जाने का आरोप भी लगा. माना जा रहा है इस दिन की याद में ही ये आतंकी हमला करने की फिराक में थे.