scorecardresearch
 

संसद पर हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरु के लिए एलबम निकालेंगे कश्मीरी संगठन

संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को इसी देश के एक हिस्से में बहुत जल्द श्रद्धांजलि दी जाएगी. कश्मीर के कुछ संगठन आतंकी अफजल को ट्रिब्यूट देते हुए एक म्यूजिक एलबम लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अफजल गुरु
अफजल गुरु

संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को इसी देश के एक हिस्से में बहुत जल्द श्रद्धांजलि दी जाएगी. कश्मीर के कुछ संगठन आतंकी अफजल को ट्रिब्यूट देते हुए एक म्यूजिक एलबम लेकर आ रहे हैं.

Advertisement

इस एलबम का नाम 'ट्रिब्यूट' है. इसके निर्माताओं में वे लोग भी शामिल है, जिन्होंने जुबिन मेहता के अमनी म्यूजिक कॉन्‍सर्ट के खिलाफ 'हकीकत-ए-कश्मीर' कंसर्ट आयोजित किया था. उन्होंने और जम्मू-कश्मीर कोलीशन ऑफ सिविल सोसाइटी ने बुधवार को इसका ऐलान किया. 21 सितबंर को विश्व शांति दिवस पर यह एलबम श्रीनगर क एक होटल में रिलीज की जाएगी.

अफजल गुरु को इसी साल तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी.

देखें: जब उमर अब्दुल्ला ने कहा अफजल गुरु को 'साहब'

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, कोलीशन ऑफ सिविल सोसाइटी के संयोजक और प्रवक्ता खुर्रम परवेज ने कहा, 'कई लोग समझते होंगे कि कश्मीर अफजल गुरु की फांसी भूल चुका है. यह एलबम अफजल को कलात्मक श्रद्धांजलि है.

एलबम की योजना फरवरी में बनाई गई थी और इसे हाल ही में अंतिम रूप दिया गया है. इसमें कश्मीरी और उर्दू में आठ गाने हैं. एलबम इंटरनेट से डाउनलोड भी की जा सकेगी.

Advertisement

परवेज ने एलबम में शामिल लोगों के ब्यौरे देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'जुबिन के कॉन्‍सर्ट के विरोध के बाद कश्मीर को कला और कल्चर के खिलाफ प्रोजेक्ट किया गया है. यह सच नहीं है. हम तमाम मुद्दों पर अपने विचार और राय रखने के लिए आर्ट और म्यूजिक का सहारा लेते हैं.'

Advertisement
Advertisement