जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है. जुरहामा के जंगल में 2- 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
बता दें कि मंगलवार सुबह हंदवाड़ा के मगम गांव में सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तानी थे, जो हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करने वाले गुट का हिस्सा थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि मगम के खार मोहल्ला में सेना, SOG और CRPF की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों को मार गिराया. इलाके में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीटकर इसकी जानकारी दी. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
सुरक्षा बलों को आतंकियों के पास से कई राइफल बरामद हुई हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया था. खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
Three LeT terrorists all Pakistanis neutralised in Magam area of Handwara district in North Kashmir. Excellent work!
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) November 21, 2017
इससे पहले उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन में सुरक्षा बलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीरउर रहमान लखवी के भांजे समेत 6 आतंकियों को मार गिराया था. शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी पाकिस्तानी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे.
शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वायुसेना का एक गरुण कमांडो भी शहीद हो गया था, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया था. मालूम हो कि सुरक्षा बलों ने घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आल आउट चला रखा है. आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है.
J&K: Three LeT terrorists belonging to Pakistan, gunned down by security forces in Magam area of Handwara district. (visuals deferred) pic.twitter.com/gkSzXZFA5T
— ANI (@ANI) November 21, 2017
इसके अलावा जनवरी में सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप कमांडर अबू मुसैब को मार गिराया था. मुसैब भी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी का भतीजा था. यह दूसरी बार है, जब सुरक्षा बलों ने लखवी के एक और भतीजे को मार गिराया है.
ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों का सफाया
घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 170 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है. हिजबुल मुजाहिद्दीन के 43 आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के 60 और जैश-ए-मोहम्मद के 15 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. इनके अलावा 69 आतंकवादी ऐसे भी मारे गए जिनके बारे में ये पता लगाया जाना बाकी है कि उनका ताल्लुक किन आतंकी संगठनों से था.