अगस्त 1947 में जम्मू-कश्मीर एक रियासत थी और इसका आकार 2.06 लाख स्क्वायर मील था जो अमेरिका के कैलिफोर्निया से भी बड़ा था, लेकिन 2 महीने बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर हमला कर दिया और इस रियासत ने क्षेत्र में शांति के लिए भारत के साथ शांति समझौता कायम करते हुए इस आक्रमण को रोकने की गुहार लगाई.
समझौते के बाद भारत ने पाकिस्तान के आक्रमण का जवाब दिया जिससे यह युद्ध में तब्दील हो गया और 1949 में संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप के बाद यह युद्ध थमा जिसमें स्वीकार किया गया कि जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय पूरी तरह से वैधानिक है. इस सीजफायर के साथ ही ब्रिटिश जनरल की ओर से दोनों सेनाओं की मौजूदगी में एक सीजफायर लाइन तय की गई. यह लाइन युद्ध को विराम देकर तत्कालीन नियंत्रण स्थिति पर खींची गई थी, जो आज भी लगभग वैसी ही है.
सीजफायर लाइन
हालांकि सीजफायर लाइन को तब अल्पकालिक तौर पर बनाया गया था जिसमें जम्मू-कश्मीर का 65 फीसदी भारत को जबकि 35 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान को दिया गया. सीजफायर लाइन जम्मू में चेनाब नदी के दक्षिण में मनावर प्वाइंट से शुरू होकर उत्तर में केरान तक गई. फिर केरान से होते हुए सीजफायर लाइन उत्तर की दिशा में गई जिसे एनजे9842 प्वाइंट के तौर पर माना गया. एनजे9842 सियाचिन ग्लेशियर के बेस के तौर पर जाना जाता है.
यह सीजफायर लाइन संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भारत और पाकिस्तान के बीच जुलाई 1949 में कराची समझौते के बाद निर्धारित की गई. माना जाता है कि जवाहर लाल नेहरू ने यूएन समझौते के लिए कराची जाने से पहले भारतीय दल को मनाने की कोशिश की थी.
2 युद्ध के बाद बढ़ा संकट
यह सीजफायर लाइन जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान होने तक बनाए रखना था, लेकिन आजादी के कुछ साल बाद की 2 बड़ी घटनाओं ने इसे संकट में डाल दिया. 1962 में भारत-चीन युद्ध और 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध ने पिछले समझौते को संकट में डाल दिया. चीन ने इस युद्ध के जरिए राज्य के 20 फीसदी हिस्से अक्साई चीन पर कब्जा जमा लिया और इस क्षेत्र को भारत की संप्रुभता क्षेत्र के तहत मानने से इनकार कर दिया.
दूसरी ओर, 1963 में पाकिस्तान ने चीन के साथ समझौता किया जिसके तहत उसने उत्तरी कश्मीर का 2,000 स्क्वायर मील क्षेत्र चीन को गिफ्ट कर दिया. तब से लेकर यह क्षेत्र उसके पास ही है.
सीजफायर की जगह एलओसी
1965 के युद्ध में भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के क्षेत्र पर कब्जा जमाया था, तब युद्ध के दौरान भारत ने 750 स्क्वयार मील और पाक ने भारत के 200 स्क्वायर मील क्षेत्र पर कब्जा जमा लिया था. लेकिन ताशकंद समझौते के बाद दोनों देशों ने कब्जे में लिए क्षेत्रों को छोड़ दिया.
इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के बाद सीजफायर लाइन की जगह लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) बनाई गई. भारत-पाकिस्तान के बीच 1972 में शिमला समझौते से पहले एलओसी की कोई व्यवस्था नहीं थी.
लाइन ऑफ कंट्रोल में पाकिस्तान के पास नियंत्रण में पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगीत-बालतिस्तान का क्षेत्र आया जबकि शेष जम्मू-कश्मीर भारत के नियंत्रण में आया.
हालांकि पाकिस्तान ने 1984 में सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा कर उसके स्वरूप को बिगाड़ने की कोशिश की थी. 1970 के दशक में सियाचिन ग्लेशियर चर्चा में आया जब 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान की करारी हार हुई.
पाक की कोशिश नाकाम
एक भारतीय कर्नल नरेंद्र कुमार बताते हैं कि जब उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन से पता चला कि पाकिस्तान सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है तो 1981 में एक टीम के साथ वे गए. उनकी टीम ने इस क्षेत्र में कई चोटियों के शिखर को नापा और फिर वह इंदिरा कोल (इंदिरा घाटी) पर पहुंचे. यह घाटी इंदिरा गांधी के नाम पर नहीं रखा गया था.
घाटी पहाड़ का एक दर्रा होता है. इंदिरा घाटी का नाम 1912 में एक अमेरिकी जियोग्राफर ने देवी लक्ष्मी के दूसरे नाम पर रखा था. इस घाटी का नाम रखे जाने के 5 साल बाद 1917 में इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था.
पाकिस्तान को अंदाजा था कि भारत को सियाचिन ग्लेशियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी, लेकिन वहां पर उन्हें मेड इन इंडिया सिगरेट का एक पैकेट मिला तो उन्होंने इस पर कब्जा करने की कोशिश को तेज कर दिया. इस बीच भारत और भारतीय सेना को पाक की इस योजना की जानकारी मिल चुकी थी.
भारत का ऑपरेशन मेघदूत
भारत ने समय गंवाए बगैर ऑपरेशन मेघदूत के नाम से अभियान लॉन्च कर दिया. सियाचिन ट्रॉन्स हिमालय क्षेत्र का सबसे बड़ा ग्लेशियर है और इसका त्रिकोणीय ब्लॉक 76 किलोमीटर तक फैला है.
पाकिस्तान ने दावा किया कि सियाचिन ग्लेशियर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है और यह सीजफायर लाइन (कराची 1949) और लाइन ऑफ कंट्रोल (शिमला 1972) समझौते के तहत नियंत्रण में आता है. हालांकि भारत ने उसके दावे को गलत ठहराते हुए कहा कि उत्तर के एनजे9842 से लेकर सियाचिन ग्लेशियर की इंदिरा घाटी तक है. इंदिरा घाटी जम्मू-कश्मीर की सीमा के तहत आता है. वर्तमान एलओसी जम्मू में मनावर से लेकर इंदिरा घाटी तक है जिसमें काराकोरम पर्वत श्रृंखला भी आती है.
भारत और पाकिस्तान के सैनिकों को लाइन ऑफ कंट्रोल के दोनों ओर नो मैंस लैंड पर 500 गज की दूरी को बनाए रखना है.