scorecardresearch
 

अलगाववादियों के प्रदर्शन के मद्देनज़र श्रीनगर के कई हिस्सों में पाबंदी

हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित करने के अमेरिका के निर्णय के खिलाफ अलगाववादी समूहों के विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद प्रशासन ने ऐहतियाती तौर पर श्रीनगर के कुछ हिस्सों में पाबंदी लगा दी है ताकि हालात पर पूरी तरह से नज़र रखी जा सके.

Advertisement
X
जम्म-कश्मीर में पत्थरबाज़ी करते छात्र (फाइल फोटो)
जम्म-कश्मीर में पत्थरबाज़ी करते छात्र (फाइल फोटो)

Advertisement

हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित करने के अमेरिका के निर्णय के खिलाफ अलगाववादी समूहों के विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद प्रशासन ने ऐहतियाती तौर पर श्रीनगर के कुछ हिस्सों में पाबंदी लगा दी है ताकि हालात पर पूरी तरह से नज़र रखी जा सके.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मुख्य इलाके के पांच थाना क्षेत्रों में यह पाबंदी लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि नौहट्टा, एम आर गुंज, रैनावारी, खानयार और सफाकदल पुलिस थाना क्षेत्रों में यह पाबंदी लगाई गई है. अधिकारियों ने बताया कि अप्रिय घटना को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट :उपायुक्त: ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है.

कश्मीर के अलगावादियों और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर के यूनाइटेड जिहाद काउन्सिल यूजेसी ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आंतकी घोषित करने के अमेरिका के निर्णय के खिलाफ आज शुक्रवार की नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.

Advertisement

आपको बताते चलें कि अलगाववादियों ने कल जारी किए एक बयान में कहा था कि भारत सरकार को खुश करने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा उठाए गए इस नाजायज़ कदम और कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति तथा दमन पर अमेरिका की चुप्पी कश्मीर के लोगों को स्वीकार्य नहीं है और वे शुक्रवार की नमाज़ के बाद पूरी घाटी में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर गए हुए थे तब भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को आतंकवादी की श्रेणी में रखा था.यही कारण हैं कि जम्मू कश्मीर में विरोध बढ़ने की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement