scorecardresearch
 

'संविधान में कश्मीर भारत से जुड़ा है, लेकिन...', महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर वार

महबूबा ने कहा कि देश के संविधान में कश्मीर भारत से जुड़ा हुआ है. लेकिन भाजपा ने संविधान को नष्ट कर दिया है. भारत बीजेपी का नहीं है.  जब तक आप कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं करते हैं, तब तक आप कोई परिणाम नहीं देखेंगे. चाहे आप यहां कितने भी सैनिक भेज दें.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के संविधान में कश्मीर भारत से जुड़ा हुआ है. लेकिन भाजपा ने संविधान को नष्ट कर दिया है. भारत बीजेपी का नहीं है.  जब तक आप कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं करते हैं, तब तक आप कोई परिणाम नहीं देखेंगे. चाहे आप यहां कितने भी सैनिक भेज दें.

Advertisement

'जो हमसे छीना है, ब्याज समेत वापस लेंगे'

महबूबा ने कहा- खुदा की इच्छा से जो कुछ उन्होंने हम से छीना है, उसे हम ब्याज समेत वापस लेंगे. ईडी एनआईए के छापेमारी में वे खोज रहे हैं कि पीडीपी के पास क्या है. पूरा जम्मू और कश्मीर समस्याओं का सामना कर रहा है, विशेष रूप से युवाओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ हाइब्रिड मिलिटेंसी के नाम पर युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है.

'आक्रमणकारियों से लड़ना जानते हैं हम'

मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि यह कश्मीर है जो 1947 में पाकिस्तान से आए आक्रमणकारियों से बिना हथियार और गोला-बारूद के लड़ता है. आक्रमणकारियों की तरह बर्ताव न करें, हम आक्रमणकारियों से लड़ना जानते हैं. भारत से हमने दिल से गांठ बांधी लेकिन आपने हमारे साथ क्या किया, आपने हमारी भावनाओं और अस्मिता से खिलवाड़ किया और जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया.

Advertisement

'गांधी के भारत के साथ शामिल हुए थे हम, भारत बीजेपी नहीं है'

जम्मू-कश्मीर के लोगों को उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए, भारत बीजेपी नहीं है, हम महात्मा गांधी के भारत के साथ शामिल हुए, जवाहरलाल के भारत के बाद हमने राहुल गांधी के भारत के साथ विलय किया है. हम उन्हें इसे बीजेपी का भारत नहीं बनाने देंगे. हम लोगों को सभी चुनावों में भाग लेना चाहिए, चाहे पंचायत हो या नगर निगम के चुनाव क्योंकि हमारे पास यही एक साधन है जिससे हम उनसे लड़ सकते हैं. 

चुनाव आयोग पर भी साधा था महबूबा ने निशाना

गौरतलब है कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में वोटिंग के दौरान भी महबूबा ने भाजपा के साथ- साथ चुनाव आयोग पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग बीजेपी की एक ब्रांच है. भाजपा हिमाचल और देश के अन्य हिस्सों में सांप्रदायिक राजनीति कर रही है. लेकिन चुनाव आयोग इस पर चुप है.

महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि पहले हमारा देश निर्वाचन आयोग पर गर्व करता था, लेकिन अब चुनाव आयोग केवल भाजपा की कठपुतली बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब चुनाव आयोग को हरी झंडी देगी, तब ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की घोषणा होगी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार यहां सब कुछ बाधित कर रही है. कश्मीरी पंडित इतने लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि जब तक कश्मीर में हालात बेहतर नहीं हो जाते, तब तक वे जम्मू में स्थानांतरित हो जाते हैं, लेकिन वे (सरकार) आय, राशन बंद कर देते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement