scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: दो एनकाउंटर दो आतंकी ढेर, घाटी में सुरक्षाबलों का हल्लाबोल

अब जानकारी के लिए बता दें कि घाटी में काफी समय से सुरक्षाबलों का एक ऑपरेशन जारी है. उस ऑपरेशन के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है और हर दहशतगर्द को मौत के घाट उतारा जा रहा है.

Advertisement
X
सेना का एनकाउंटर (सांकेतिक फोटो)
सेना का एनकाउंटर (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुलगाम में सेना के निशाने पर आतंकी
  • एक को किया ढेर, दूसरा बिल में छिपा

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर की खबर सामने आई है. कुलगाम के गांव छावलगाम में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है और उन्हें पकड़ने का प्रयास है. सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. उस जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया. एक आतंकी ढेर कर दिया गया है और एक अभी भी छिपा हुआ है.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि घाटी में काफी समय से सुरक्षाबलों का एक ऑपरेशन जारी है. उस ऑपरेशन के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है और हर दहशतगर्द को मौत के घाट उतारा जा रहा है. उसी कड़ी में गुरुवार को कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया था. खबर मिली थी कि कुलगाम के छावलगाम इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं. उस सूचना के आधार पर पुलिस, CRPF और सेना ने मिलकर पूरे इलाके को घेरा और अभी तक एनकाउंटर जारी है.

इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार दिया गया है, वहीं एक छिपा हुआ है. पूरा प्रयास है कि सभी आतंकियों का समय रहते सफाया कर दिया जाए. इसके अलावा आज एक और एनकाउंटर में एक दहशतगर्द को मौते के घाट उतार दिया गया. ये एनकाउंटर  Bemina इलाके में हुआ था. वैसे सेना के ऑपरेशन ने भी उस समय तेजी पकड़ी है जब घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है.लंबे समय बाद कश्मीर में फिर वो दौर दिख रहा है जहां पर आम नागरिकों को गोली का शिकार बनाया जा रहा है. सिर्फ तारीख और जगह दूसरी होती हैं, लेकिन कई बेगुनाह आम नागरिकों को आतंकी गोली मार रहे हैं.

Advertisement

कई बाहरी लोगों पर भी हमला किया जा रहा है जिस वजह से कुछ क्षेत्रों से पलायन भी शुरू हो चुका है. इन्हीं परिस्थिति को देखते हुए सेना को घाटी में और मजबूत किया जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. लेकिन इन तैयारियों से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती खासा नाराज हैं. उनके मुताबिक जम्मू-कश्मीर को सैन्य नहीं बल्कि राजनीतिक समाधान की जरूरत है. जोर देकर कहा गया है कि घाटी में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा इसे छावनी में तब्दील किया जा रहा है. आम लोगों को खुलकर जीने की आजादी नहीं दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement