अब तक जम्मू-कश्मीर से आतंकी हमलों की खबरें आती हैं. बच्चों और नौजवानों को बरगलाकर पत्थरबाजी कराने की जानकारी आती है. मगर, अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो बेहद परेशान करने वाला है. क्योंकि अब ये बात सामने आई है कि धर्म का चोला पहने एक मौलवी मासूम बच्चों का शारीरिक शोषण करता है.
ये सब राजधानी श्रीनगर से महज 60 किलोमीटर दूर सोपोर के एक छोटे से गांव मोंडजी में हुआ है. एक मौलवी पर आरोप है कि वो अपने साथ जिन्न (इस्लामिक मान्यता के मुताबिक एक अदृश्य मानव जाति) होने का बहाना बनाकर कम उम्र के लड़कों का शारीरिक शोषण करता था. नज़र उतारने (इलाज करने) के बहाने वो अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देता था.
पीड़ितों ने सुनाई आपबीती
ऐजाज शेख नाम के इस मौलवी पर इल्जाम बेहद संगीन हैं. ये सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि कई नाबालिग लड़कों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है.
हमारे सहयोगी अखबार मेल टुडे को ऐसे कई बच्चे मिले हैं, जिनके साथ जुल्म करने का आरोप इस मौलवी पर है. इनमें से कई बच्चे अब बालिग हो गए हैं, मगर उन्हें वो खौफनाख मंजर आज भी परेशान करता था.
एक पीड़ित ने बताया, 'मैं जब 11 साल का था, जब मेरे चाचा मुझे ऐजाज शेख के पास ले गए. उसने मेरे साथ कई बार गलत काम किया. एक रात मौलवी के घर पर 10-11 बच्चे थे, जिनकी उम्र 11-14 के बीच होगी. ऐजाज शेख ने सभी बच्चों को शाम से सुबह तक आपस में गलत काम करने के लिए कहा. वो हमें देखता था और फिर सबसे आकर्षक बच्चे को चुनकर उसके साथ रेप करता था'.
'हैवानियत की हद पार करता था'
उसकी हैवानियत सिर्फ यहीं तक महदूद नहीं थी. बल्कि उसकी सीमा का दायरा कहीं ज्यादा था. एक और पीड़ित बच्चे ने जो राज खोला है, वो भी परेशान करने वाला है.
पीड़ित ने बताया, 'ऐजाज शेख को बच्चों का रेप करने की लत थी. वो बाकी बच्चों के सामने ही रेप करता था. ऐसा अलग-अलग पोजीशन में करता था'.
जब एक बच्चा दर्द से जमीन पर गिर गया
ऐजाज शेख की जो करतूतें पीड़ितों ने बयां की हैं, वो न सिर्फ उसकी वहदानियत को दर्शाती हैं, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करने वाली हैं. एक बच्चे ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा, 'एक बार उसने मेरा इस हद तक शोषण किया कि मैं जमीन पर गिर गया और बुरी तरह जख्मी हो गया. मैं इतना मासूम था कि मैंने खुद से पूछा, कहीं इससे मैं प्रेग्नेंट तो नहीं हो जाऊंगा? मैं मां-बाप को इस बारे में क्या बोलूंगा, अगर ऐसा हो गया तो?
पीड़ित बच्चों ने इस खेल के पीछे मौलवी ऐजाज शेख की जो कहानी बताई है, वो भी किसी माहिर खिलाड़ी की रणनीति नजर आती है. पीर के नाम से मशहूर इस शख्स के पास लोग अपनी मुसीबतों का हल तलाशने के लिए जाते थे. आरोप है कि ऐजाज शेख अपने साथ जिन्न की ताकत होने का दावा करते हुए लोगों का इलाज करता था. वो कहता था कि उसका जिन्न सिर्फ 14 साल से कम उम्र के लड़कों से बात करता है.
आरोप है कि लोग पीर के इस ट्रैप में फंस जाते थे. वो खुद अपने और आसपास के अलावा रिश्तेदारों के बच्चों को इस शख्स के पास ले जाते थे.
मासूम बच्चों का शोषण करने के लिए भी ये पीर शेख अश्लील हथकंडे अपनाता था. एक पीड़ित, जो अब बालिग है, उसने बताया, 'शेख ऐजाज के पास हमें फंसाने का एक तरीका था. वो पहले हमें शर्मिंदा करता था और फिर उसी को आधार बनाकर हमारे खिलाफ अपनाता था. हमसे बहुत ही अजीब सवाल किए जाते थे. वो हमसे पूछता था कि क्या हमने कभी किसी लड़की से शारीरिक संबंध बनाए हैं या क्या हम किसी को पसंद करते हैं'. इस पीड़ित ने आगे बताया, 'उसका पसंदीदा सवाल हस्तमैथुन को लेकर होता था'.
खुल गई पोल और गया जेल
ये हरकतें सामने आने के बाद ऐजाज शेख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उस पर रणबीर पेनल कोड की धारा 377 के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही कोर्ट में चार्जशीट भी फाइल कर दी गई है. आरोपी मौलवी फिलहाल बेल पर जेल से बाहर है. इस मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होनी है.
मेल टुडे ने आरोपी मौलवी ऐजाज शेख से जब बात की तो उसने खुद को बेसकसूर बताया. यहां तक कि उसके रिश्तेदार भी ऐजाज शेख की वकालत में खड़े नजर आए. ऐजाज के परिजनों का आरोप है कि ये इल्जाम साजिश के तहत लगाए जा रहे हैं. इनके मुताबिक, आरोप लगाने वाले बच्चों के परिवारवालों ने ऐजाज शेख से पैसा उधार लिया था, जो लौटाया नहीं है, इसलिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं'.
बता दें कि ये मौलवी शादीशुदा है. पत्नी के अलावा इसके दो लड़के और एक लड़की है.