आतंकियों की फैक्ट्री माने जाने वाले पाकिस्तान का एक और सच सामने आया है. पाकिस्तान वो देश है, जो आतंकवाद को खाद-पानी देने के साथ आतंकियों को पनाह देता है, ट्रेनिंग देता है. पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका कश्मीर में अपने कहे पर ना चलने वाले आतंकियों को मरवाने में भी देर नहीं लगाते.
दक्षिण कश्मीर में करीब तीन महीने पहले भारतीय सुरक्षा बलों ने खूंखार आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया था. सोशल मीडिया पर आठ मिनट का ऐसा ऑडियो सामने आया है, जिसमें दुजाना को अंसार गजावत-उल-हिंद सरगना जाकिर मूसा के साथ फोन पर बात करते सुना जा सकता है.
बता दें कि दुजाना ने लश्कर में अपनी अनदेखी के बाद मूसा से हाथ मिला लिया था. फोन रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है कि किस तरह दुजाना का पाकिस्तान से भरोसा उठ चुका था. रिकॉर्डिंग में मूसा को दुजाना बताता है कि किस तरह उससे किसी खास आतंकी की लोकेशन मांगी जाती, फिर उस आतंकी को जल्दी ही मौत के घाट उतार दिया जाता.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया, ‘टॉप आतंकियों के मारे जाने से स्थितियों में बदलाव हुआ है. ऐसी कई कोशिशें की जा चुकी हैं जिससे कि लश्कर, हिजबुल मुजाहिदीन के नए हाइब्रिड मॉड्यूल्स बनाए जा सकें और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से ही नियंत्रण रखा जा सके.’ अधिकारी ने ये भी बताया कि मूसा ने इसी नियंत्रण को चुनौती दी है. इसी वजह से उसने अपनी जान पर दोहरा खतरा मोल ले लिया, सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने का या फिर आतंक के आकाओं की ओर से मौत के घाट उतार दिए जाने का.
दुजाना को ऑडियो में ये कहते भी सुना जा सकता है कि सरहद के पार कैसे उसके कमांडर उस पर जोर दे रहे हैं कि वो खुले तौर पर हिजबुल के पूर्व कमांडर मूसा की भर्त्सना करे. बता दें कि पाकिस्तानी आतंकी दुजाना लंबे समय से सक्रिय आतंकियों में से एक रहा और कई बार सुरक्षा बलों को चकमा दे कर भागने में कामयाब रहा. फिर उसने जाकिर मूसा के आतंकी संगठन अंसार गजावत-उल-हिंद से हाथ मिला लिया. इस संगठन को अल कायदा का सहयोगी माना जाता है.
ऑडियो में दुजाना को जाकिर मूसा से ये कहते भी सुना जा सकता है, ‘वो मुझे तुम्हारे (जाकिर मूसा) खिलाफ ऑडियो जारी करने को कह रहे हैं, जिसमें मैं कहूं कि तुम कश्मीर में फितना (अनबन) कर रहे हो और मैं तुम्हारे साथ किसी भी तरह से नहीं जुड़ा हूं.’ दुजाना ऑडियो में ये भी कह रहा है, ‘वो कह रहे हैं कि तुमने अब्बास का सुराग दिया था जो मुठभेड़ में मारा गया था.' बता दें कि आतंकी अब्बास काकापोरा में हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ था.
सुरक्षा बलों को जिन आतंकियों की तलाश है उनमें जाकिर मूसा का नाम सबसे ऊपर है.’ ऑडियो में दुजाना की ओर से मूसा से ये भी कहा जा रहा है कि पाक ‘पार वाले’ उससे तुम्हारी (मूसा) की सही लोकेशन मांग रहे हैं. दुजाना पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं के लिए ये भी कह रहा है कि वो कश्मीर में अपनी बात नहीं मानने वाले आतंकियों को मरवा रहे हैं. दुजाना को ये कहते सुना जा सकता है, ‘ये सच है कि वो (पाकिस्तान) मुझसे पिनपाइंट लोकेशन के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन मैंने नहीं बताई.’
बता दें कि अबु दुजाना पुलवामा में 1 अगस्त को अपने एक साथी के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. ये ऑडियो उसके कुछ समय पहले का ही है. हालांकि ये साफ नहीं हुआ कि ये ऑडियो ठीक किस तारीख का है. सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी संगठनों में अंदरूनी टकराव से जुड़ा मामला है. दुजाना जिस मुठभेड़ में मारा गया था वो जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिले कुछ खास इनपुट्स के बाद हुई थी. भारतीय सेना की ओर से दुजाना से सरेंडर कराने की कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था.