scorecardresearch
 

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ फूट सकता है नागरिकों का गुस्सा

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल और लश्कर के स्थानीय आतंकियों की मूवमेंट और इंटरसेप्ट से मिली जानकारी के मुताबिक जब आतंकी अपने परिवार से मिलने जाता है उस दौरान परिवार की महिलाएं मुखर होकर अपने लड़कों से सवाल पूछ रही हैं कि क्या अब वे अपनी बन्दूक से अपनों का ही खून बहाएंगे.

Advertisement
X
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे लोग..
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे लोग..

Advertisement

नौहटा में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या और उससे पहले सेना की लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या से कश्मीर घाटी में नए संकेत मिल रहे हैं. उच्च खुफिया सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कश्मीर घाटी में आम लोगों में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा फूट सकता है.

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल और लश्कर के स्थानीय आतंकियों की मूवमेंट और इंटरसेप्ट से मिली जानकारी के मुताबिक जब आतंकी अपने परिवार से मिलने जाता है उस दौरान परिवार की महिलाएं मुखर होकर अपने लड़कों से सवाल पूछ रही हैं कि क्या अब वे अपनी बन्दूक से अपनों का ही खून बहाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में असली इस्लाम और आज़ादी की जंग को लेकर आतंकियों और उनके मददगारों में बहस छिड़ गई है. जिसकी वजह से आतंकी संगठनों में आपस में खूनी जंग शुरू हो गयी है. इसी का नतीजा है कि जाकिर मूसा ने हाल में आतंकी सब्ज़ार और दूसरे कई आतंकियों की मुखबरी करके सुरक्षाबलों के हाथों मरवाने का दावा किया.

Advertisement

इन सब के बीच सेना और सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिल रही है कि आतंकियों की आपसी जंग और जम्मू कश्मीर पुलिस को निशाना बनाने की घटनाओं को लेकर घाटी में गुस्से का गुबार फूट सकता है.

सुरक्षा बलों को सचेत रहने की सलाह
इस बीच सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंकियों के संभावित हमलों से सचेत रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही घाटी में मारे जा रहे आतंकियों के जनाजे में आतंकियों के शामिल होने खुलेआम हथियार लहराने और फायरिंग करने पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है. आपको बता दें कि पिछले 6 महीनों में अब तक 80 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं, जिससे विदेश में बैठे आतंकी आका घबराए हुए हैं.

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में आतंकी मरण बौखलाहट की वजह से हिंसा की घटनाओं में इजाफा हो सकता है. रमजान के खत्म होने के बाद आतंकी बड़े स्तर पर बुरहान वानी के शहादत दिवस (8 जुलाई) को मनाने की तैयारी में हैं. ऐसे हालात से निपटने के लिए सेना और सुरक्षा बलों ने भी काफी तैयारी की है. कश्मीर घाटी में सेना ने पांच बटालियन यानी पांच हजार सैनिकों की नई तैनाती की है. अब सेना नेशनल हाइवे के साथ ही फिलहाल अंदर के इलाकों में पहुंच गई है. जिसके बाद कश्मीर घाटी में छिपे आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में तेजी आ गई है.

Advertisement
Advertisement