scorecardresearch
 

बुरहान वानी को ढेर करने वाले जाबांज IPS अधिकारी को मिला राष्ट्रपति वीरता पदक

2016 में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को एक एनकाउंटर में ढेर करने वाले आईपीएस अधिकारी अब्दुल जब्बार को राष्ट्रपति वीरता पदक मिला है. राष्ट्रपति की ओर से सबसे ज्यादा पुरस्कार जम्मू और कश्मीर पुलिस को इस बार मिला है.

Advertisement
X
जम्मू में परेड की रिहर्सल की तस्वीर (फाइल फोटो-PTI)
जम्मू में परेड की रिहर्सल की तस्वीर (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • 2016 में एक मुठभेड़ में मारा गया था आतंकी बुरहान वानी
  • मौत के बाद घाटी में कई महीने तक अशांत रही थी घाटी

हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकी बुरहान वानी को ढेर करने वाले भारतीय पुलिस सर्विस के जांबाज आधिकारी अब्दुल जब्बार को राष्ट्रपति वीरता पदक मिला है. जिस एनकाउंटर में बुरहान वानी ढेर हुआ, उस टीम को अब्दुल जब्बार लीड कर रहे थे.

एक खुफिया इनपुट के आधार पर अब्दुल जब्बार एक पुलिस की टुकड़ी को अपने नेतृत्व में आगे ले गए और हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय कहे जाने वाले बुरहान वानी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. उस वक्त अब्दुल जब्बार अनंतनाग के एसएसपी के पद पर तैनात थे. बुरहान वानी को पुलिस ने 8 जुलाई 2016 को एक मुठभेड़ में मार गिराया था.

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में 7 महीने से ज्यादा वक्त तक हालात बेहद खराब रहे. घाटी महीनों तक अराजकता की चपेट में रही थी. पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) नीतीश कुमार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अब्दुल जब्बार दोनों को घाटी में शांति बहाल रखने के लिए बाहर भेज दिया गया था. अब्दुल जब्बार को औरंगाबाद के हाजीपुर में भेज दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कश्मीर में सेना ने तोड़ी आतंकियों की कमर, अंसार गजवात उल हिंद का हुआ सफाया

एनकाउंटर 2016 में हुआ था लेकिन इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात अधिकारी को कुछ साल बाद सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार बीते साल ही मिलने वाला था, लेकिन तब टल गया. अब अधिकारी को यह सम्मान मिला है. राष्ट्रपति की ओर से दिया जाने वाला यह पुलिस मेडल सर्वोच्च पुलिस पदक है.

जम्मू कश्मीर को मिला सबसे ज्यादा पदक

जम्मू और कश्मीर पुलिस के तीन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के एक जवान सहित चार पुलिस कर्मी इस साल राष्ट्रपति से पुलिस वीरता पदक दिया गया. तीन अलग-अलग श्रेणियों में कुल 1,040 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा. यह अलग-अलग क्षेत्रों में शौर्य दिखाने के लिए दिया जा रहा है.

सीआरपीएफ को मिले 76 पदक

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित सम्मान के लिए सूचीबद्ध पुलिस कर्मियों की सूची में सबसे ज्यादा पदक जम्मू और कश्मीर की पुलिस को मिला.

यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक की वो रात, जब भारतीय कमांडोज ने तहस-नहस किए थे आतंकी लॉन्च पैड्स

108 पदक जहां जम्मू और कश्मीर पुलिस को मिले, वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों को 76 मेडल मिला. जम्मू कश्मीर पुलिस को 3 राष्ट्रपति पुलिस मेडल शौर्य के लिए मिला है, वहीं सीआरपीएफ को 1 पदक मिला है. कुल 286 पुलिस पदक में से जम्मू कश्मीर के 108 मेडल , सीआरपीएफ को 75 मेडल और झारखंड पुलिस को 33 मेडल प्रदान किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement