दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के कोली गांव में शनिवार तड़के करीब 3 बजे आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खुर्शीद अहमद नाम का पुलिसकर्मी सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था और तभी आतंकियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी.
खुर्शीद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आतंकियों के हमले में मारे गए पुलिसकर्मी को सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
J&K:Wreath laying ceremony of police constable Khursheed Ahmed who was shot dead by terrorists in Pulwama(Koil)today pic.twitter.com/iGj29QKFiz
— ANI (@ANI_news) August 27, 2016