समाज को नैतिकता का पाठ पढ़ाने और धर्म की शिक्षा देने वाले धर्म गुरु ही अगर अनैतिक तथा पापी बन जाएं तो क्या हो. जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में धर्म गुरुओं की ऐसी करतूत का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
जहां, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक कथित सूफी दरवेश को 4 लड़कियों से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल में इस्लाम धर्म की दीनी शिक्षा देने वाले एक मौलवी को अपनी छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाने के आरोप में धरा गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आरोपी दरवेश का नाम गुलजार अहमद बट है. वह बडगाम में धार्मिक शिक्षा के नाम पर एक शिक्षण संस्थान चलाता है. चारों पीड़ित नाबालिग लड़कियां बट के ही संस्थान में पढ़ाई कर रही थीं. लड़कियों का कहना है कि बट बार-बार उनका यौन शोषण करता था. लड़कियों की संयुक्त शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि यह संस्था सालों से बडगाम में चल रही है, जहां पढ़ने के साथ-साथ छात्राओं के रहने की भी व्यवस्था है. एक बयान के मुताबिक, 'पुलिस और ज्यादा सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है और इस मामले में कुछ अन्य खुलासे भी हो सकते हैं.'
मौलवी की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि उसके कई पुरुष एवं महिला कर्मचारी कैसे इन युवतियों को उसके ‘सेमिनरी’ में फंसाते थे. यह सेमिनरी बड़गाम जिले के खानसाहिब इलाके में स्थित है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उससे पूछताछ जारी है और ऐसी आशंका है पिछले 10 साल के दौरान कई लड़कियां उसके जाल में फंसीं.
सूत्रों ने लड़कियों के बयान के हवाले से बताया कि इस मौलवी ने आत्मा को शुद्ध करने के नाम पर लड़कियों को अपने जाल में फंसाया और उसके बाद उनके साथ यौनाचार किया. बडगाम के वरीय पुलिस अधीक्षक उत्तम चंद ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अभी इसपर कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
वहीं, मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने इस्लाम धर्म की दीनी शिक्षा देने वाले एक मौलवी को अपनी छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक हाफिज जुनैद घर-घर जाकर ट्यूशन के रूप में बच्चियों को दीनी शिक्षा दिया करता था. जुनैद ने 18 मई को अपनी एक 14 वर्षीय छात्रा को मोबाइल पर उस समय अश्लील फिल्म दिखाई जब लड़की घर में अकेली थी और उसकी मां घर से बाहर गई हुई थी.
उन्होंने बताया कि मां के घर आने पर लड़की ने इसकी जानकारी दी और फिर हाफिज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने हाफिज को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है.