अभिनेता अनुपम खेर का मानना है कि जिस दिन संविधान का अनुच्छेद 370 हटेगा और बंगाल, पंजाब, गुजरात तथा देश के अन्य भागों के लोगों को जम्मू कश्मीर में बसने की अनुमति होगी, उस दिन ‘कश्मीर समस्या’ सुलझ जाएगी.
कश्मीर में होनी चाहिए कश्मीरी पंडित कॉलोनी
खुद एक कश्मीरी पंडित खेर ने समुदाय के लिए एक अलग टाउनशिप का मजबूती से समर्थन किया और कहा कि यह केवल मांग नहीं बल्कि उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. उन्होंने कहा, ‘जिस दिन जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटेगा, कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी. जिस दिन बंगाल, पंजाब, गुजरात और देश के अन्य भागों के लोगों को कश्मीर में बसने की अनुमति दी जाएगी, समस्या सुलझ जाएगी लेकिन यह सबके अनुकूल नहीं है. जहां तक मिश्रित टाउनशिप की बात है, मैं निश्चित रूप से पृथक बस्ती के विचार का समर्थन करता हूं, कश्मीर में कश्मीरी पंडित कॉलोनियों को स्थापित होने दीजिए और इसके बाद अगर अन्य लोग बसना चाहते हैं तो उन्हें बसने दीजिए.’