पांच साल के अंदर जम्मू को कश्मीर के बारामूला से रेलमार्ग के जरिये जोड़ दिया जाएगा. महत्वाकांक्षी रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत कटरा से बनिहाल तक रेल पहुंचाने का काम साल 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा.
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को जिले के कौड़ी क्षेत्र में दौरा करने के बाद यह बात कही. इस दौरान उन्होंने दरिया चिनाब पर बन रहे रेलवे पुल का शिलान्यास भी किया. रेलवे के अधिकारियों ने दावा किया कि कटरा और बनिहाल को जोड़ने वाला यह पुल पेरिस के मशहूर आइफेल टावर से भी ऊंचा होगा. बताया जा रहा है कि इसकी ऊंचाई जमीनी सतह से 359 मीटर होगी.
मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा तक रेल को पहुंचाने का काम पिछले साल पूरा कर लिया गया था. अब आगे काम तेजी से जारी है. उन्होंने कहा कि इस रेल लिंक प्रोजेक्ट में कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं. इस दौरान इस प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए बंद भी करना पड़ा था, लेकिन उसके बावजूद इसके महत्व को देखते हुए काम दोबारा शुरू किया गया. इस रेल लिंक प्रोजेक्ट में कई सारे छोटे-बड़े पुल और टनेल बनाए जाने हैं.