scorecardresearch
 

कश्मीर में गर्मी का कहर जारी, 25 सालों का टूटा रिकॉर्ड, जानिए मौसम का हाल

कश्मीर में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है. रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया और 25 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कश्मीर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते घाटी के कई इलाकों में रविवार को 25 साल में जुलाई का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक श्रीनगर शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले यहां 9 जुलाई 1999 को सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था. तब यहां का तापमानन 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement

1946 में श्रीनगर में दर्ज किया गया था जुलाई का सबसे ज्यादा तापमान

श्रीनगर में सबसे गर्म जुलाई का दिन 10 जुलाई, 1946 को दर्ज किया गया था. इस दिन यहां का तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस था. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कोकरनाग कस्बों में भी रविवार को सबसे गर्म जुलाई का दिन दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 8 की मौत

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार को काजीगुंड में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 11 जुलाई, 1988 को दर्ज किए गए 34.5 डिग्री सेल्सियस के पिछले उच्चतम तापमान से अधिक है.

कोकरनाग में पारा पहुंचा 34.1 डिग्री सेल्सियस

कोकरनाग में पारा 34.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबकि इस साल 3 जुलाई को 33.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. दक्षिण कश्मीर के इस शहर में पारा इससे पहले सिर्फ एक बार 8 जुलाई 1993 को 33 डिग्री तक पहुंचा था.

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कश्मीर घाटी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश का अनुमान लगाया है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. आपको बता दें कि कश्मीर में पड़ रही गर्मी के चलते लोग परेशान हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement