scorecardresearch
 

कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना से भिड़े स्थानीय नागरिक, चार की मौत, 50 घायल

शोपियां समेत दक्षिण कश्मीर के दूसरे इलाकों में भी माहौल संवेदनशील है. चोर नागिरकों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद इलाके के लोगों में भारी गुस्सा नजर आ रहा है.

Advertisement
X
रविवार सुबह हुआ एनकाउंटर
रविवार सुबह हुआ एनकाउंटर

Advertisement

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 12 आतंकियों को ढेर कर दिया. शोपियां के दो अलग-अलग इलाकों में एक साथ ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें जवानों को ये बड़ी कामयाबी मिली. लेकिन इस दौरान उन्हें स्थानीय नागरिकों का संघर्ष भी झेलना पड़ा, जिसमें चार नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है. संबंधित विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला घाटी में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर लिया गया है. प्रवक्ता ने कहा, 'हालात के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए (कल) बंद रहेंगे.' वहीं शोपियां में नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों ने भी कश्मीर में दो दिन के बंद का ऐलान किया है.

Advertisement

रविवार सवेरे ही शोपियां के द्रागड गांव और काचदोरा गांव में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया. जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग की गई. इस मुठभेड़ में द्रागड में 7 आतंकी मारे गए, जबकि काचदोरा में 4 आतंकी सुरक्षाबलों की गोलियों का निशाना बने, जबकि एक आतंकी अनंतनाग में मारा गया. इस ऑपरेशन में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए.

नागरिकों की मौत के बाद तनाव

शोपियां में एनकाउंटर के बाद घाटी में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. शोपियां समेत दक्षिण कश्मीर के दूसरे इलाकों में भी माहौल संवेदनशील हो गया है. चार नागिरकों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद इलाके के लोगों में भारी गुस्सा नजर आ रहा है.

बंद का ऐलान

इस घटना के बाद अलगाववादी नेताओं ने दो दिन का बंद बुलाया है. अलगावादियों के समूह जेआरएल ने आज और कल के लिए बंद का आह्वान किया है. साथ ही लोगों से कामकाज छोड़कर आज शाम 4 बजे जनाजे की नमाज में हिस्सा लेने के लिए भी कहा गया.

रेलवे सेवा और इंटरनेट बंद

एनकाउंटर के बाद साउथ कश्मीर में रेल सेवा बंद कर दी गई है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से बानिहाल के बीच आज रेल बंद रहेगी. जबकि श्रीनगर से बारामूला के बीच निर्धारित समय के तहत ही रेल चलेगी. वहीं, घाटी में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement