scorecardresearch
 

कश्मीर की दस साल की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर Aqsa Masrat, इंटरनेट पर मचा रहीं धमाल

अक्सा अपनी वीडियो में कश्मीर की खूबसूरती के बारे में बताती हैं. यहां के कल्चर, ट्रेडिशन, फूड, टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में वीडियो बनाती हैं. उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अक्सा बड़े होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. क्लास पांचवी में पढ़ने वाली अक्सा को वीडियो बनाने में माता-पिता और उनके माता मदद करते हैं.

Advertisement
X
सोपोर की अक्सा मशरत
सोपोर की अक्सा मशरत

इन दिनों कश्मीर (Kashmir) की दस साल की एक बच्ची सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है. बच्ची के फॉलोअर्स की संख्या हजारों में है. उसकी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो जाती है. छह साल की उम्र में खेल-खेल में उसने अपने शहर, घर, मौसम को लेकर वीडियो बनाना शुरू किया था. आज हालत यह है कि लोगों की उसकी नई वीडियो का इंतजार रहता है. बच्ची अब कश्मीर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में फेमस हो रही है.

Advertisement

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रहने वाली अक्सा मसरत (Aqsa Masrat) को कश्मीर का हर व्यक्ति जानने लगा है. सोशल मीडिया पर हजारों लोग अक्सा को फॉलो करते हैं. पांचवी क्लास में पढ़ने वाली अक्सा जानकारी भरी वीडियो बनाती हैं. उनकी वीडियो में कश्मीरी कल्चर, कश्मीरी भोजन, फेमस डेस्टिनेशन, मौसम के साथ ही सामाजिक मुद्दों के लेकर बात की जाती है. वे कक्षा पांचवी में पढ़ती हैं.

खेल-खेल में शुरू हुआ वीडियो बनाना

आजतक से हुई बातचीत में अक्सा बताती हैं कि वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उसके साथ खेलते के लिए घर में कोई नहीं होता था. इसलिए वे अपने मामा के पास खेलते के लिए जाती थीं. उनके मामा इंटरनेशनल फोटोग्राफर हैं. धीरे-धीरे अक्सा को भी कैमरे पसंद आने लगा. वे अपने मामा से कैमरा चलाना, वीडियो रिकॉर्ड करना सीखती थीं.

सर्दियों में बनाया पहला वीडियो

Advertisement

अक्सा ने अपना पहला वीडियो छह साल की उम्र में बनाया था. उस समय कश्मीर में चिल्ला कलां का असर था. चिल्ला कलां के दौरान 40 दिन तक कश्मीर में जमकर बर्फबारी होती है. अक्सा कहती हैं इस बारें उन्होंने अपना दादा-दादी से जानकारी ली. फिर उन्हें आइडिया आया कि क्यों ना चिल्ला कलां पर एक वीडिया बनाया जाए. वीडियाे के जरिए दूसरे लोगों को जानकारी दी जाए.

पहला वीडियो हुआ वायरल

अक्सा बताती हैं उनका पहला ही वीडियो जमकर वायरल हुआ. फेसबुक पर वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया. लोगों ने उन्हें और वीडिया बनाने के लिए प्रेरित किया. उसके बाद से ही वे लगातार कश्मीर के जुड़े अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाती हैं. साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं.

फेसबुक पर 60 हजार फॉलोअर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अक्सा मसरत के 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अक्सा की अपलोड की गई वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. अपलोड वीडियो में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद अक्सा का दिया कंटेट आता है. क्योंंकि उसकी वीडियो में जो भी टॉपिक होता है उसके बारे में सटीक और पूरी जानकारी होती है.

माता-पिता का पूरा सपोर्ट

वीडियो बनाने में अक्सा को माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिलता है. मामा की मदद से वीडियो शूट किया जाता है. फिर फेसबुक पर अपलोड किया जाता है. अक्सा कहती हैं उसे लोगों को जानकारी देना पसंद है. लोग उन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कहते हैं. कश्मीर के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी देना उन्हें बहुत पसंद है.

Advertisement

आईएएस बनना है सपना

दस साल की अक्सा मसरत कहती हैं उन्हें बड़ा होकर आईएएस बनना है. लेकिन वे आईएएस अधिकारी बनने के बाद भी वीडियो बनाना चालू रखना चाहेंगी. क्योंकि उन्हें ऐसा करना बहुत पसंद हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement