scorecardresearch
 

कुलगाम: लश्कर के टॉप कमांडर अबू दुजाना को सेना ने घेरा

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा कमांडर अबू दुजाना नहीं मिला है. अनंतनाग के एसएसपी जुबैर अहमद ने साफ किया है कि कुलगाम के अरवारी में सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को अबू दुजाना नहीं मिला. खबर मिली थी कि इस इलाके में अबू दुजाना छुपा हुआ है. जिसके बाद सेना ने इस इलाके को घर लिया था.

Advertisement
X
लश्कर का बड़ा कमांडर है अबू दुजाना
लश्कर का बड़ा कमांडर है अबू दुजाना

Advertisement

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा कमांडर अबू दुजाना नहीं मिला है. अनंतनाग के एसएसपी जुबैर अहमद ने साफ किया है कि कुलगाम के अरवारी में सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को अबू दुजाना नहीं मिला. खबर मिली थी कि इस इलाके में अबू दुजाना छुपा हुआ है. जिसके बाद सेना ने इस इलाके को घर लिया था. इस दौरान घेरे गए इलाके में सेना और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई है.

आपको बता दें कि कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया था. कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना को मिल गई थी.

Advertisement

अनंतनाग के एसएसपी जुबैर अहमद ने बताया कि अबू दुजाना की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

Advertisement
Advertisement