कश्मीर घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते आम लोगों का जीवन मुश्किल हो रहा है. बीती रात श्रीनगर में इस सीजन का सबसे कम तापमान माइनस 5.5 रिकॉर्ड किया गया. वहीं मंगलवार रात मौसम की अब तक सबसे सर्द रात दर्ज की गई.
पानी लेने के लिए कई किलोमीटर का सफर
घाटी के दूरदराज पहाड़ी इलाकों की बात की जाए तो वहां हालत और भी बदतर हैं. कश्मीर में इस साल नवंबर के पहले हफ्ते से ही शुरू हुई बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कई इलाकों में झील जम गई है. यही नहीं भीषण ठंड के चलते कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन जम गई. इसके चलते इलाके में पानी की कमी भी महसूस की जा रही है. यही नहीं लोगों को पानी लेने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.
बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कें
बर्फबारी के कारण कई सड़कें पहले ही बंद हो चुकी हैं, जिनमें घाटी को पुंछ के साथ जोड़ने वाला मुगल रोड पिछले 1 महीने से बंद पड़ा है. सड़क पर एक बार बर्फ तो हटाया गया लेकिन दोबारा बर्फबारी होने से सड़क को एक बार फिर यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. इससे भी लोगों को बड़ी दिक्कतें हो रही है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी और तापमान में और भी गिरावट आ सकती है.