scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड, तापमान माइनस 5.5 डिग्री, पाइप लाइनें जमीं

कड़ाके की ठंड के चलते कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन जम गई. इसके चलते इलाके में पानी की कमी महसूस की जा रही है. यही नहीं लोगों को पानी लेने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है.

Advertisement
X
कश्मीर घाटी में बर्फबारी (credit-Rouf A Roshangar)
कश्मीर घाटी में बर्फबारी (credit-Rouf A Roshangar)

Advertisement

  • इस सीजन का सबसे कम तापमान माइनस 5.5 हुआ रिकॉर्ड
  • भीषण ठंड से कई इलाकों में पानी की पाइप लाइन जमी

कश्मीर घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते आम लोगों का जीवन मुश्किल हो रहा है. बीती रात श्रीनगर में इस सीजन का सबसे कम तापमान माइनस 5.5 रिकॉर्ड किया गया. वहीं मंगलवार रात मौसम की अब तक सबसे सर्द रात दर्ज की गई.

पानी लेने के लिए कई किलोमीटर का सफर

घाटी के दूरदराज पहाड़ी इलाकों की बात की जाए तो वहां हालत और भी बदतर हैं. कश्मीर में इस साल नवंबर के पहले हफ्ते से ही शुरू हुई बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कई इलाकों में झील जम गई है. यही नहीं भीषण ठंड के चलते कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन जम गई. इसके चलते इलाके में पानी की कमी भी महसूस की जा रही है. यही नहीं लोगों को पानी लेने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

Advertisement

snalfall_122619025138.jpg

बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कें

बर्फबारी के कारण कई सड़कें पहले ही बंद हो चुकी हैं, जिनमें घाटी को पुंछ के साथ जोड़ने वाला मुगल रोड पिछले 1 महीने से बंद पड़ा है. सड़क पर एक बार बर्फ तो हटाया गया लेकिन दोबारा बर्फबारी होने से सड़क को एक बार फिर यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. इससे भी लोगों को बड़ी दिक्कतें हो रही है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि  आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी और तापमान में और भी गिरावट आ सकती है.

snofall_122619025200.jpg

Advertisement
Advertisement