मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में वाहनों की जांच करने वाले सैनिकों और चेक पोस्ट तोड़कर भाग रहे एक कार के बीच गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं.
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, बडगाम जिले के छत्तरगाम में हुई गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हुए, जिनमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. दो अन्य घायलों का इलाज जारी है. प्रवक्ता ने कहा कि वाहनों की तलाशी ले रहे सेना और पुलिस के एक दल ने सोमवार शाम करीब पांच बजे छत्तरगाम में एक कार को रुकने का इशारा किया. कार में सवार लोग पहले चेक पोस्ट पर नहीं रुके, जिसके बाद उन्हें दूसरे चेक पोस्ट पर भी रोकने का इशारा किया गया. मारुति 800 कार में सवार ये लोग तीसरे चेक पोस्ट को तोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, जब गोलीबार हुई.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद बडगाम और पास के पुलवामा जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि चत्तेरगाम में तीसरा बैरियर तोड़ने के क्रम में सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं. घायलों का आर्मी बेस कैंप अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सेना ने घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. सेना ने घटना में बेवजह जनहानि पर खेद जताया है.