जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए आतंकियों ने नई चाल चली है. आतंकी अब सेना की वर्दी पहनकर आतंक फैलाने की तैयारी में हैं.
'आज तक' के पास इस बात की पुष्टि करता एक वीडियो मौजूद है जिसमें आतंकी सेना की वर्दी में बैठे नजर आ रहे हैं. इन आंतकियों में करीब एक दशक से सक्रिय त्राल इलाके का हिजबुल कमांडर बरहार मुजाफर भी है. उसके साथ जो आतंकी हैं, वे नए-नए भर्ती हुए बताए जा रहे हैं.
वीडियो में आतंकी सेना की वर्दी के साथ साथ खतरनाक हथियारों से भी लैस नजर आ रहे हैं. इससे पहले इन आतंकियों ने अपनी तस्वीर फेसबुक पर भी पोस्ट की थी, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल साइट से हटा दिया था.
पुलिस ने माना है कि कश्मीर में नौजवान नए सिरे से आतंकी गुटों में शामिल हो रहे हैं,