कश्मीरी पंडितों के संगठनों ने किश्तवाड़ में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की निंदा करते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की. विस्थापित कश्मीरी पंडितों के कई संगठनों के संघ ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कॉर्डिनेशन कमेटी (APMCC) ने गृह राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक सज्जाद किचलू को आड़े हाथ लिया और जिला प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
APMCC के अध्यक्ष विनोद पंडित ने यहां एक बयान में कहा, 'हम जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण किश्तवाड़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और किचलू को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हैं. हम कल किश्तवाड़ जिले में बड़े स्तर पर भड़की हिंसा के पीछे के हालात के बारे में सीबीआई जांच का आदेश देने की मांग करते हैं.'
संगठन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और सवाल किया कि इतने बड़े स्तर पर हिंसा भड़कने के बावजूद सरकार ने प्रेस में एक भी बयान जारी करना जरूरी नहीं समझा.
एमपीएमसीसी के महासचिव अरण कंदरू ने किश्तवाड़ में अल्पसंख्यक समुदाय को उनकी सुरक्षा के लिए हथियार मुहैया कराने की मांग की और ग्राम रक्षा समितियों को संचार उपकरणों के साथ मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया.