scorecardresearch
 

'...भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं कश्मीरी पंडित', राहुल गांधी ने J-K के उपराज्यपाल के बयान पर किया पलटवार

राहुल गांधी ने बताया कि उनसे मिलने एक डेलीगेशन आया और उन्होंने अपनी बात रखी. राहुल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने कश्मीरी पंडितों के डेलीगेशन को कहा था कि उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए. इस पर राहुल ने LG से कहा कि ये कश्मीरी पंडित भीख नहीं मांग रहे हैं, ये अपना हक मांग रहे हैं और उपराज्यपाल को इन कश्मीरी पंडितों से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने J-K के उपराज्यपाल के बयान पर किया पलटवार
राहुल गांधी ने J-K के उपराज्यपाल के बयान पर किया पलटवार

राहुल गांधी की अगुआई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू में है. वहां सोमवार को राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बात की. राहुल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से कहा कि वो कश्मीरी पंडितों से माफी मांगें. दरअसल कश्मीरी पंडितों के बीच पहुंचे राहुल गांधी ने एक सभा में कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है. 

Advertisement

राहुल ने बताया कि उनसे मिलने एक डेलीगेशन आया और उन्होंने अपनी बात रखी. राहुल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने कश्मीरी पंडितों के डेलीगेशन को कहा था कि उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए. इस पर राहुल ने LG से कहा कि ये कश्मीरी पंडित भीख नहीं मांग रहे हैं, ये अपना हक मांग रहे हैं और उपराज्यपाल को इन कश्मीरी पंडितों से माफी मांगनी चाहिए.  

...J-K वाले देखते रह गए

इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर को यहीं के लोग चलाते थे लेकिन अब बाहरी लोग जम्मू-कश्मीर को चला रहे हैं. राहुल ने स्थानीय लोगों की बात रखते हुए कहा कि अब जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज को प्रशासन सुनता नहीं है. अब तो वहां व्यापार भी बाहरी लोग करते हैं और जम्मू-कश्मीर के लोग देखते रह गए. 

Advertisement

'J-K में सबसे ज्यादा बेरोजगारी'

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी जम्मू-कश्मीर में है. राहुल बोले कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्यत्व के मुद्दे पर आपके साथ है. आपको राज्यत्व वापस दिलाने के लिए हम दम लगा देंगे! 

'प्यार और मोहब्बत से हमें ठंड नहीं लगती'  

इस दौरान राहुल ने यह भी कहा, मैंने पहले ही कहा था कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं. इस यात्रा के दौरान हर प्रदेश में हमें यह दुकान दिखी. ऐसे समय में जबकि लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और यह आप समझते हो. हमने देश के मुद्दों पर बोलना चाहा, तो लोकसभा में माइक बंद कर दिया जाता था. हमारी इस यात्रा से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. लोग एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं. हमें आप इतना प्यार और मोहब्बत दे रहे हो कि ठंड नहीं लगती.

Advertisement
Advertisement