कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद के सुर यासीन मलिक के साथ मिले. उन्होंने कहा, 'रहना है तो समाज के साथ मिलकर रहे, अलग कॉलोनी नहीं बनेगी.'
विधानसभा में मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि घाटी में धर्मनिरपेक्ष माहौल चाहते हैं. उन्होंने गृहमंत्री को साफ कह दिया कि कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी नहीं बनेगी.
मुफ्ती ने कहा, 'इस मुद्दे पर राजनीति न हो. हम चाहते हैं सभी संप्रदायों के लोग एकसाथ मिलकर रहें.' उन्होंने कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडित की वापसी का रास्ता तैयार किया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों को सहयोग करना चाहिए.