scorecardresearch
 

कठुआ हमले में सेना ने दिया बहादुरी का परिचय, 5,189 राउंड गोलियां दाग आतंकियों को खदेड़ा

जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव के पास मचेड़ी-किंदली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर गोलीबारी की. भारी गोलीबारी का सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकवादी हमले के दो दिन बाद सैन्य अधिकारियों ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि जब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने उनके काफिले पर घात लगाकर हमला किया तो 22 गढ़वाल रेजिमेंट के जवान आश्चर्यचकित हो गए, लेकिन उन्होंने तुरंत ही खुद को संभाल लिया. उन्होंने अपने घायल साथियों की रक्षा के लिए 5,100 से अधिक राउंड गोलियां चलाईं और आतंकवादियों को कठुआ की पहाड़ियों में भागने पर मजबूर कर दिया. अतिरिक्त बलों के पहुंचने से पहले दो घंटे से अधिक समय तक लगातार गोलीबारी हुई.

Advertisement

जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव के पास मचेड़ी-किंदली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर गोलीबारी की. भारी गोलीबारी का सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

घात लगाकर बैठे थे आतंकी
अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों, खून से सने हेलमेट, गोलियों के खोखे और टूटी विंडस्क्रीन और पंचर टायरों वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं. साथ ही घायल सैनिकों से बात कर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि 8 जुलाई की दोपहर को किस तरह की घटना हुई. एक अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि आतंकवादी तीन लोगों के समूह में थे और उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर घात लगाकर वाहनों और सेना के जवानों को निशाना बनाया.

सेना ने 5,189 राउंड गोलियां दागी
यह हमला एक महीने में जम्मू में हुआ पांचवां हमला है और कश्मीर घाटी की तुलना में अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण इलाके में हुआ है. हमला दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुआ. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कठिन शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, भारतीय सेना के गढ़वाल रेजिमेंट के जवानों ने आतंकवादियों पर 5,189 राउंड की गोलीबारी की, जिससे उन्हें घटनास्थल से भागने पर मजबूर होना पड़ा. घायल जवानों का पठानकोट के सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें राइफलमैन कार्तिक सिंह भी शामिल हैं. 

Advertisement

आतंकवादियों के दागे गए ग्रेनेड के छर्रे से उनका दाहिना हाथ कई जगहों पर छिल गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने बाएं हाथ से तब तक गोलीबारी करते रहे, जब तक उनका हथियार जाम नहीं हो गया.

एक अधिकारी ने कहा, 'गंभीर चोटों के बावजूद भी सैनिकों ने अपनी ड्यूटी के प्रति अटूट बहादुरी और निस्वार्थ समर्पण का परिचय दिया.' उन्होंने कहा, 'सटीक और निरंतर जवाबी फायरिंग ने आतंकवादियों में दहशत पैदा कर दी और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा, तथा क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता पड़ी.' यह साहस की कहानियों में से एक है.

जवानों ने भगवान का जयकार किया
शहीद होने वालों में उत्तराखंड के नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, नायक विनोद सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी और राइफलमैन आदर्श नेगी शामिल थे. जवानों का नेतृत्व जूनियर कमीशन अधिकारी नायब सूबेदार आनंद सिंह कर रहे थे. जब वे वापस लड़ रहे थे, तो 22 गढ़वाल रेजिमेंट के जवानों ने युद्ध का नारा लगाया "बद्री विशाल की जय" (भगवान बद्रीनाथ के पुत्रों की जय).

एक अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती झटके और चोटों के बावजूद, गढ़वाल रेजिमेंट के बहादुर सैनिकों ने अपने आदर्श वाक्य 'युद्धया कृत निश्चय' (दृढ़ संकल्प के साथ लड़ो) को चरितार्थ किया और दो घंटे से अधिक समय तक डटे रहे.' प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement

आतंकवादी हमले के एक दिन बाद मंगलवार को कठुआ में आतंक विरोधी अभियान जारी था. तीन विदेशी आतंकवादियों के होने की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी और घेराबंदी अभियान के बाद डोडा जिले में फिर से गोलीबारी शुरू हो गई.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement