जम्मू-कश्मीर में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो गया है. राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह कविंदर गुप्ता को नए उप मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया गया है. वह सोमवार दोपहर 12 बजे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. निर्मल सिंह का यह इस्तीफा कैबिनेट के फेरबदल से ठीक पहले आया. सोमवार को ही कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होगा.
कविंदर गुप्ता को संघ का करीबी माना जाता है. फिलहाल कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर हैं. राज्य में पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन की सरकार है. सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों को राज्यपाल राजभवन के बजाए कन्वेंशन सेंटर में शपथ दिलाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक निर्मल सिंह को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसके अलावा महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, शक्ति परिहार, राजीव जसरोतिया, मन्याल और रविंदर रैना को शामिल किए जाने की चर्चा है.
वहीं, सूबे के उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद कविंदर गुप्ता ने कहा, ''पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है. मैं उसे कायम रखने की पूरी कोशिश करूंगा. जो कठुआ में कांड हुआ है, उसमें न्याय दिलाने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे.'' पीडीपी के साथ तालमेल के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि गठबंधन सरकार में सभी को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा, ''हम पूरे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख रीजन को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे और सबके बराबर विकास के लिए काम करेंगे.'' जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के मसले से जुड़े सवाल पर कविंदर गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय का जो भी कदम होगा, हम उसे आगे लेकर जाएंगे.