जम्मू कश्मीर में सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सज्जाद अहमद किचलू पर हमला बोला है. बीजेपी ने 2013 के किश्तवाड़ दंगों के
लिए किचलू से इस्तीफा मांगा है.
जम्मू कश्मीर में फिर आ गई बाढ़, जानिए लाइव अपडेट
बीजेपी ने दिसंबर 2013 में रिटायर्ड जस्टिस आरसी गांधी आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया था. आयोग इस मामले में किचलू को क्लीन चिट दे चुका है. उमर अब्दुल्ला सरकार को सौंपी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में आयोग ने कहा था कि उनके साथ दोषी की तरह नहीं, बल्कि पीडि़त के तौर पर बर्ताव किया जाना चाहिए. लेकिन बीजेपी का कहना है कि आयोग की अंतिम रिपोर्ट में उन्हें दोषी ठहराया गया था इसलिए उन्हें राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए.
बीजेपी के प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा, 'रिटायर्ड जस्टिस आरसी गांधी आयोग की रिपोर्ट में किचलू और कुछ दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को दोषी ठहराया गया था, जिससे यह साबित होता है कि स्थानीय विधायक किचलू किश्तावाड़ के सांप्रदायिक दंगों में शामिल थे. सेठी का कहना है कि किचलू दोषी साबित हुए थे इसलिए उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
अगस्त 2013 में जब यहां दंगे हुए थे, तब किचलू राज्य में गृह मंत्री थे. वहां ईद के दिन दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे. दंगों के चलते तब उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.