जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा के एडवाइजर केके शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केके शर्मा को जम्मू-कश्मीर का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. राजभवन में केके शर्मा को राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नए चुनाव आयुक्त के पद की शपथ भी दिला दी है. 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केके शर्मा पिछले एक साल से उपराज्यपाल के एडवाइजर थे.
केके शर्मा अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी हैं. अपने 30 साल से लंबे सेवाकाल में दिल्ली और गोवा के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय में भी सचिव रह चुके हैं. केके शर्मा को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद एलजी का एडवाइजर बनाकर भेजा गया था.
LG @manojsinha_ administered oath to Sh. Kewal Kumar Sharma as State Election Commissioner.
— DD NEWS SRINAGAR (@ddnewsSrinagar) October 30, 2020
Sh. Kewal Kumar Sharma was serving as Advisor to the LG before being appointed as State Election Commissioner. pic.twitter.com/Rr1s08vTPL
केके शर्मा के एलजी का एडवाइजर रहते कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुए. इसका श्रेय केंद्र के करीबी अधिकारियों में गिने जाने वाले केके शर्मा को दिया जाता है. अब केके शर्मा को चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी उस समय दी गई है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जाने की चर्चा है.