जम्मू-कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के सफाए के बाद हिजबुल मुजाहिदीन ने आतंक का नया चेहरा चुना है. आतंकी संगठन ने सबजार अहमद को साउथ कश्मीर में खूनखराबे का जिम्मा सौंपा है. वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में फैली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है. जानिए, सबजार अहमद के बारे में-
- सबजार अहमद बट हिजबुल का सक्रिय आतंकी है और बुरहान का करीबी रहा है.
- सबजार पढ़ा लिखा नौजवान है. उसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है.
- सबजार सोशल नेटवर्किंग में माहिर है. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है.
- सबजार बुरहान के जनाजे में भी शामिल हुआ था.
- सबजार भी बुरहान की ही तरह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है.