कुलगाम में आतंकियों ने रिटायर्ड फौजी के परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में रिटायर्ड फौजी, उनकी पत्नी और बेटी को गोली लगी. घटना के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रिटायर्ड फौजी की जान चल गई. फिलहाल पत्नी और बेटी का इलाज चल रहा है. रिटायर्ड फौजी की पहचान बेहिबाग कुलगाम के मंजूर अहमद वागे के रूप में हुई है. घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की बताई जा रही है. फिलहाल सूचना लगते ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, हथियार और ग्रेनेड बरामद
एक पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि आतंकियों ने रिटायर्ड फौजी पर उनके घर में फायरिंग की. इस घटना में वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तान सेना के 18 सुरक्षाकर्मी, 12 आतंकी भी ढेर
इस आतंकी हमले के तुरंत बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इस घटना से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब रिटायर्ड फौजी या उसके परिवार पर जम्मू-कश्मीर में हमला किया है. इससे पहले भी इसी तरह रिटायर्ड फौजी का परिवार आतंकियों का शिकार हो चुका है.