जम्मू और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान की तैनाती उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में हुई थी. बीएसएफ जवान का नाम रविंद्र कुमार बताया जा रहा है.
जवान ने कैंप के अपने रूम में खुद को गोली मारी. जैसे ही गोली की आवाज साथियों ने सुनी, वे दौड़कर रूम में दाखिल हुए. वहां घायल बीएसएफ जवान दिखा जिसके सर से काफी खून निकल रहा था. जब तक जवान को हेल्थ कैंप में ले जाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. कैंप में डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.
अभी हाल में जम्मू जिले के मीरां साहिब में भारतीय सेना की चार मद्रास यूनिट के सिपाही ने अपनी सर्विस राईफल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी. मृतक जवान की पहचान सिपाही टी. अशोक कुमार निवासी पातिनेनी पल्ली, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई. जवान रात को अपनी यूनिट के अंदर नाइट ड्यूटी पर था और सुबह गोली चलने की आवाज आई. साथी सुरक्षाकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जवान कुछ दिन पहले ही अपने घर से छुट्टी से लौटा था.