scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री के घर पर सीबीआई की रेड, कठुआ में खंगाल रही दस्तावेज

सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन के प्रमुख चौधरी लाल सिंह के घर पर छापेमारी की.

Advertisement
X
सीबीआई की कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीबीआई की कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जमीन घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई
  • ट्रस्ट पर लगे थे अनियमितता के आरोप
  • चौधरी लाल सिंह के आवास पर छापेमारी

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) द्वारा जांच का रास्ता साफ हो गया था. अब लगभग एक साल गुजर चुके हैं और सीबीआई भी एक्शन में आ गई है. सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन के प्रमुख चौधरी लाल सिंह के घर पर छापेमारी की.

Advertisement

सीबीआई ने मंगलवार की सुबह लाल सिंह के कठुआ जिले में स्थित घर पर छापेमारी की. सीबीआई की टीम लाल सिंह के घर पर जमीन घोटाले को लेकर छापेमारी करने पहुंची है. सीबीआई की टीम लाल सिंह घर दस्तावेज खंगाल रही है.

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री लाल सिंह के शैक्षणिक ट्रस्ट केआरबी एजुकेशनल ट्रस्ट पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था. इस मामले में सीबीआई ने जुलाई में उपायुक्त से ब्यौरा मांगा था. इसी मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने केआरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के साथ ही अज्ञात लोकसेवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.


बता दें कि लाल सिंह के ट्रस्ट की ओर से इस जमीन पर एक स्कूल, बीएड कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज का संचालन होता है. इस जमीन की खरीदारी में अनियमितता के आरोप लगे थे. आरोपों के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement