जम्मू-कश्मीर में ईद के मौके पर आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा ने मस्जिदों के बाहर धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं. जिसमें पुलिस और सेना की मुखबिरी करने वालों को गोली मारने की धमकी दी गई है.
उर्दू में लिखे गए इस पोस्टर में लश्कर ने कहा है कि महिलाएं आर्मी या पुलिस ट्रेनिंग कैंप में न जाएं. साथ ही ठेकेदारों को सेना के साथ मिलकर काम न करने के लिए कहा गया है.
लश्कर के इस पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि अगर किसी व्यक्ति पर हल्का भी शक होगा तो उसे वहीं गोली से उड़ा दिया जाएगा. साथ ही सेना और पुलिस की मुखबिरी करने वालों के बारे में जानकारी भी मांगी गई है.