जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर आतंकी अबु दुजाना को पकड़ने की सुरक्षाबलों की कोशिश नाकाम रही. कश्मीर में लश्कर का कमांडर अबु दुजाना सुरक्षाबलों से बचकर फरार हो गया.
बुधवार को पुलवामा के बंदेरपुरा गांव में सेना और एसओजी के जवानों ने अबु दुजाना को पकड़ने के जाल बिछाया था. मगर दुजाना की किस्मत ने एक बार फिर उसका साथ दिया और फरार हो गया. दुजाना के साथ उसके दो साथी भी मौजूद थे.
इससे पहले मई महीने में सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के हकरिपोरा गांव की घेराबंदी की थी. खबर मिली थी कि अबु दुजाना अपने साथियों के साथ गांव में छिपा है. जिसे पकड़ने के लिए सेना ने ऑपरेशन चलाया. उस दौरान खबर आई थी कि गांववालों ने पत्थरबाजी कर अबु दुजाना को फरार करने में उसकी मदद की.
बता दें कि सेना कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' अभियान चलाया है. इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है. जिसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन उन्हें ढेर किया जा रहा है. अब तक इस ऑपरेशन के तहत करीब 100 आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा चुका है.