scorecardresearch
 

इंटरनेशनल बॉर्डर के पास लॉन्चिंग पैड में हलचल, पाक रेंजर्स की ड्रेस में देखे गए आतंकी, BSF अलर्ट

इंटेलीजेंस एजेंसियों ने खुलासा किया है कि आतंकवादी इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब लॉन्चिंग पैड में घूम रहे हैं. ये आतंकी भारत की नजरों से बचने के लिए पाक रेंजर्स की वर्दी में घूम रहे हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठा लश्कर कमांडर साजिद जट उर्फ नोमी बड़े हमले के निर्देश दे रहा है.

Advertisement
X
गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को सुरक्षा और कड़ी करने का निर्देश दिया है
गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को सुरक्षा और कड़ी करने का निर्देश दिया है

Advertisement

इंटेलीजेंस एजेंसियों ने खुलासा किया है कि आतंकवादी इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब लॉन्चिंग पैड में घूम रहे हैं. ये आतंकी भारत की नजरों से बचने के लिए पाक रेंजर्स की वर्दी में घूम रहे हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठा लश्कर कमांडर साजिद जट उर्फ नोमी बड़े हमले के निर्देश दे रहा है.

नोमी दे रहा है हमले के निर्देश
नोमी की कॉल इंटरसेप्ट करने पर इस साजिश का खुलासा हुआ है. नोमी 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का सबसे करीबी लश्कर कमांडर माना जाता है. जबकि कश्मीर घाटी में मौजूद लश्कर कमांडर अबू दुजाना इस समय सबसे बड़े आतंकियों के ग्रुप को कर लीड रहा है. सूत्रों के मुताबिक, दुजाना ने कश्मीर में हमले करने के लिए आतंकियों के तीन ग्रुप बनाए हैं, जिसमें से एक को महिला कमांडर लीड कर रही है.

Advertisement

खुफिया रिपोर्ट से हुए बाकी खुलासे...
1. आतंकियों के एक ग्रुप को फातिमा नाम की लश्कर एसोसिएट कर रही है लीड.
2. कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की तरफ से ये महिला लश्कर की कमांडर ले रही है निर्देश.
3. आतंकियों के दूसरे ग्रुप को अबू उसामा हमले करने के लिए कर रहा है लीड.
4. तीसरे ग्रुप को लश्कर का आतंकी हम्माद कर रहा है लीड। ये तीनों आतंकी अबू दुजाना से हमले के निर्देश ले रहे हैं.
5. इंटरसेप्ट से खुलासा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी KARWAYI कोड नेम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
6. सूत्रों के मुताबिक KARWAYI का मतलब बड़े हमले करने का आदेश है.

खफिया रिपोर्ट से पता चला है कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सील होने के चलते हथियारों के लिए भारत के अंदर सुरक्षा बलों से एके सीरीज के हथियार छीनने के निर्देश दिए गए हैं। कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों से हथियार छीनने के निर्देश दिए गए हैं.

इन दो लॉन्चिंग पैड पर देखे गए आतंकी
सूत्रों ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी अब एलओसी के बजाय इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक बने आतंकियों के लॉन्चिंग पैड से घुसपैठ कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर मौजूद 2 लॉन्चिंग पैड में आतंकियों का मूवमेंट देखा है. पाकिस्तान रेंजर्स की ड्रेस में आतंकी मसरूर बड़ा भाई और अभियाल डोगरा में बने लॉन्चिंग पैड में देखे गए.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए
इस इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने बीएसफ को सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं. बॉर्डर के नदी और नाले जो पाकिस्तान से जुड़ते हैं, उन पर और ज्यादा चैकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement