कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए दो बेहद खतरनाक पाक प्रायोजित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन ने हाथ मिला लिया है. हाल में ही आतंकियों द्वारा जारी और सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो से यह खुलासा हुआ है. आतंकियों के इस टेरर वीडियो से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
इस वीडियो में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साथ-साथ उत्तर कश्मीर की बर्फीली चोटियों पर चलते और मस्ती करते दिख रहे हैं. पुलिस इस वीडियो की प्रमाणिकता की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वीडियो किस जगह पर शूट किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि लश्कर और हिजबुल के आतंकी अब घाटी में साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन हैं जो कश्मीर सहित देश के कई हिस्सों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को भारत में घुसपैठ करने के लिए करोड़ों रुपये की फंडिंग की है.