scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर जाएगी परिसीमन आयोग की टीम, राजनीतिक पार्टियों के साथ 6 जुलाई को बैठक

परिसीमन आयोग जम्मू कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करने के बाद अलग-अलग क्षेत्र के लोगों, सामाजिक संगठनों के नुमाइंदों के साथ भी बैठकें करेगा.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ होनी है बैठक (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ होनी है बैठक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के साथ होगी बैठक
  • आयोग बैठकें कर करेगा परिसीमन पर मंथन

जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद प्रदेश में परिसीमन का कार्य चल रहा है. परिसीमन आयोग ने जम्मू कश्मीर की सभी सियासी पार्टियों के साथ 6 जुलाई को बैठक बुलाई है. परिसीमन आयोग जम्मू कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करने के बाद अलग-अलग क्षेत्र के लोगों, सामाजिक संगठनों के नुमाइंदों के साथ भी बैठकें करेगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक के हफ्ते भर के अंदर परिसीमन आयोग ने बुधवार को अपनी बैठक में ये बड़ा फैसला लिया. जानकारी के मुताबिक परिसीमन आयोग की टीम 6 जुलाई को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएगी. 6 से 9 जुलाई तक आयोग की टीम तीन दिन जम्मू कश्मीर में रहेगी. मीटिंग के दौरान आयोग की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त सुशील चंद्रा और प्रदेश के चुनाव आयोग के आयुक्त भी मौजूद रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक परिसीमन आयोग की इस बैठक के दौरान राजनीतिक दलों, आम जनता यानी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सथ परिसीमन पर मंथन किया जाएगा. परिसीमन आयोग की टीम जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, जम्मू कश्मीर के सभी 20 जिलों के आयुक्तों के साथ अलग-अलग बैठक कर परिसीमन के मसौदे पर विचार विमर्श करेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि परिसीमन आयोग की ओर से यह पहल हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई जम्मू कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक के बाद की गई है. पिछले दिनों पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर की सभी सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.

 

Advertisement
Advertisement