पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को किए गए सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान के कई बंकर, फ्यूल डंप, लॉन्च पैड पलभर में तबाह कर दिए. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया गया है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वीडियो में पाकिस्तानी बंकर पल भर में नेस्तानाबूद होते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से दिवाली से पहले आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश में एलओसी पर जबरदस्त सीजफायर उल्लंघन किया गया. इस घटना में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में बीएसएफ का एक एसआई और सेना के चार जवान शामिल हैं. वहीं इस गोलीबारी में छह आम नागरिकों की भी मौत हुई है.
भारत की तरफ से की गई जवाबी गोलाबारी में पाकिस्तान के 11 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. मारे गए पाकिस्तानी जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं. वहीं 16 पाकिस्तानी जवान घायल हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल अबतक 4052 सीजफायर उल्लंघन के मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले साल सीजफायर के 3233 मामले सामने आए थे. इसमें अबतक 20 आमनागरिकों की मौत हुई है जबकि 47 जवान घायल हुए थे.
2. Another one bites the dust! Enemy penalized heavily for initiating ceasefire violations! pic.twitter.com/PZlX5ix04Q
— PRO Udhampur, Ministry of Defence (@proudhampur) November 13, 2020
पाकिस्तान ने उकसावे के मकसद से केरन, उरी, नौगाम सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाया गया. सेना के मुताबिक कई इलाकों में संदिग्ध गतिविधियां गौर करने के बाद सेना ने मुस्तैदी बढ़ा दी जिसके बाद घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया.
एक सप्ताह के अंदर घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है इससे पहले सात-आठ नंवबर को भी माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई थी. सेना ने इस घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराय था.