आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा देश में बड़ा आतंकी हमला करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि तीन सौ से ज्यादा आतंकवादी घुसपैठ की तैयारी में हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने दावा किया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 17 कैंप में एक हजार से ज्यादा आंतकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
जीओसी 15वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने अपने बयान में कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि सीमा पार 315 से 320 आतंकी कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं. यही नहीं, सीमा पार 17 कैंपों में 1000 से 1150 आतंकियों को कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है.'
यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही खुफिया एजेंसियों ने भी आतंकी हमले की चेतावनी दी है. एजेंसियों का कहना है कि मुंबई हमले के सात साल बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अब दोबारा भारत पर हमले की साजिश रच रहा है. वह देश में 26/11 की तर्ज पर हमला कर सकता है.
दूसरी ओर, खुफिया इनपुट के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने समुद्री सुरक्षा भी बढ़ा दी है. लश्कर की साजिश भारत के कई शहरों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले करने की है. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने ताजा अलर्ट जारी किया है.
ISI कर रही आतंकियों की मदद
इंडिया टुडे टीवी को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी नेवी लश्कर के आतंकियों की मदद कर रही हैं. 2008 में मुंबई के हमलावर भी समुद्री रास्ते से ही भारत में दाखिल हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हाल ही गिरफ्तार किए गए दो पाकिस्तानी आतंकी भी इन हमलों की साजिश में शामिल थे. भारत में पिछले दिनों मोहम्मद नवेद याकूब और सज्जाद को गिरफ्तार किया गया.