जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हफरूदा और लोलाब के घने जंगलों में दो अलग-अलग आतंकी समूहों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है. आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान जहां हफरूदा के जंगल में सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं लोलाब में चल रहे मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. दोनों ही जंगलों में सेना का ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार शाम को मिली खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबल के जवानों से हफरूदा और लोलाब के जंगलों में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की. जवानों के वहां पहुंचते ही आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है. एनकाउंटर अभी भी जारी है. सोमवार सुबह जहां लोलाब में एक आतंकी को मार गिराया गया, वहीं हंदवाड़ा के हफरूदा में मुठभेड़ के दौरान चार जवान शहीद हो गए.
दोनों ही जंगलों में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, वहीं आशंका है कि हफरूदा के जंगल में आतंकियों का बड़ा समूह छिपा बैठा है. मौके की नजाकत को देखते हुए सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. दोनों ही जंगलों में अभी भी लगातार फायरिंग हो रही है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने शहीद सैनिकों श्रद्धांजलि दी है.
I pay homage to the people who have sacrificed their lives: J&K Deputy CM Nirmal Singh on jawans killed in encounters pic.twitter.com/QF1O7LwCmR
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही सुरक्षा बलों ने त्राल में एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को भी मार गिराया. दोनों पुलवामा जिले के हारी गांव में छुपे थे. त्राल में दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही. सुरक्षा बलों ने शाम करीब सवा पांच बजे दोनों आतंकियों को ढेर किया. त्राल में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान बरमी और आदिल पठान के रूप में हुई है.