scorecardresearch
 

J-K: नौशेरा सेक्टर में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 2 आतंकी हुए ढेर, 1 घायल

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया जबकि एक घायल हो गया.

Advertisement
X
सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • पाकिस्तान की तरफ से हो रहा है सीजफायर का उल्लंघन
  • गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ करने की फिराक में हैं आतंकी

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिशों की खबरें आती रहती हैं जिसे भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी से नाकाम कर दिया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया जबकि एक आतंकी सेना की गोली लगने से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. आपको बता दें कि आतंकियों की घुसपैठ के अलावा पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी करता रहता है.

Advertisement

इस वजह से बढ़ रही हैं आतंकी घुसपैठ की कोशिशें

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटे एक साल पूरा हो रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की ओर से कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाई जाए. यही वजह है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी सीमा पार कर इस ओर आने की फिराक में लगे रहते हैं. पिछले कई दिनों में ये कोशिशें हुई भी हैं लेकिन हर बार सुरक्षाबलों ने इन्हें नाकाम कर दिया है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर में नफरत फैलाने की फिराक में पाकिस्तान, खुफिया दस्तावेजों में खुलासा

आतंकी घुसपैठ के लिए पाकिस्तानी सेना मदद भी करती है, इसके लिए सीमा पार से बॉर्डर पर गोलीबारी कर भारतीया सेना के जवानों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जाती है, ताकि मौके का फायादा उठाकर आतंकी एलओसी पार कर सकें. अब पांच अगस्त से पहले आतंकियों की ओर से इन इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. आतंकियों की ओर से कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement