वैष्णो देवी में गेट नंबर-तीन के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार सुबह श्रद्धालुओं के ट्रैक पर एक चट्टान गिरने से कई लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है.
बताया जाता है कि इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है. हालांकि अभी कोई पुख्ता जानकारी या संख्या सामने नहीं आई है.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. बचाव और राहत का कार्य शुरू हो गया है.